Chhath Puja 2024: दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम तक छठ महापर्व मनाया जा रहा है। गुरुग्राम में सूर्योपासना के महापर्व छठ का पहला अर्घ्य बृहस्प्तिवार की शाम संपन्न हुआ। गुरुग्राम में 35 बड़े छठ घाट बनाए गए हैं। इसके अलावा व्रतियों ने स्वीमिंग पुल और घर छतों पर भी अर्घ्य दिया। इसके अलावा गाजियाबाद में छठ महापर्व पर आकाश से पूर्वांचलियों पर पुष्पों की वर्षा हुई। दिल्ली के कई घाटों और कृत्रिम जलाश्य में समेत नोएडा की सोसायटी में छठ पर्व मनाया जा रहा है।
गुरुग्राम में मना छठ महापर्व
शीतला माता मंदिर परिसर में पुराना ब्रह्म सरोवर तालाब मंदिर निर्माण के कारण बंद है। मंदिर की पार्किंग में पाटलीपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति ने प्रशासन और छठ पूजा के समाजसेवियों की अगुआई में छठ घाट बनाया गया है। यहां हजारों की संख्या में व्रती और उनके परिवार के लोग जुटे हुए हैं। गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर पार्किंग स्थल पर बनाए गए छठ घाट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने व्रती पहुंचीं।
गुरुग्राम के सेक्टर 79 स्थित मैपस्को माउंटविले सोसाइटी में छठ पूजा
गुरुग्राम में मुख्य शहर के दूर बसी सोसाइटियों में लोगों ने स्वीमिंग पुल को छठ घाट बना लिया। विपुल लावण्या सोसाइटी, सेक्टर 102 स्थित सनसिटी एवेन्यू, सेक्टर 79 स्थित मैपस्को माउंटविले, सेक्टर 82 स्थित मैप्सको कासाबेला, सेक्टर 109 स्थित वुडशायर्, सेक्टर 46 स्थित पावर ग्रिड, सेक्टर 83 स्थित वाटिका आदि सोसाइटियों में स्वीमिंग पुल पर छठ पूजा आयोजित की गई है। जहां अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
दिल्ली के आईटीओ स्थित यमुना घाट पर छठ पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। आज डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया। छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन नहाय खाय से होती है। पंचमी को खरना, षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और उगते सूर्य सप्तमी को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होता है। इस चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है।
आकाश से पूर्वांचलियों पर हुई पुष्पों की वर्षा
छठ पूजा के पावन अवसर पर हर वर्ष गाजियाबाद के लोकप्रिय नेता, माननीय पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जनरल वीके सिंह जी के द्वारा छठ पूजा में शामिल पूर्वांचली भक्तों का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से उन पर पुष्प वर्षा कई वर्षों से की जाती रही है।