सीडीओ हिमांशु नागपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां दो सहायक डीआईओएस समेत आठ कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गंदगी मिली। टॉयलेट भी गंदा था। इसके अलावा पत्रावलियों का रख रखाव भी ठीक नहीं था। बेतरतीब तरीके से उन्हें अलमारी के ऊपर रखा गया था। अभिलेखों का रखरखाव भी ठीक नहीं मिला। किसी भी कर्मचारी के टेबल पर नेमप्लेट नहीं लगाया गया था। इसके अलावा निष्प्रयोज्य अभिलेख बेतरतीब ढंग से मिले और पिछले कई सालों से उनकी बीडिंग नहीं कराई गई थी। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई।
सीडीओ ने नियमित सफाई कराने के साथ ही फाइलों की बीडिंग कराने के निर्देश दिए। गैरहाजिर मिले कर्मचारियों में सुभाष सिंह प्रधान सहायक, संजय कुमार यादव वरिष्ठ सहायक, शिरीष शर्मा वरिष्ठ सहायक, धर्मेंद्र राव जैसल वरिष्ठ सहायक, दीपक कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, शाहनवाज आलम उर्दू अनुदेशक, संतोष कुमार कुशवाहा लेखाकार, अब्दुल मुक्तदिर लेखाकार का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।