दिल्ली की हवा बेहद खराब
– फोटो : एएनआई
विस्तार
राजधानी में लोग बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। शनिवार को हवा की गति और दिशा बदलने से प्रदूषण में मामूली कमी आई है। लेकिन, हवा बेहद खराब है। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 दर्ज किया गया। इसमें शुक्रवार की तुलना में 28 सूचकांक की गिरावट रही। उधर, स्मॉग और धुंध की वजह से पालम में दृश्यता रात डेढ़ बजे 600 मीटर दर्ज की गई। वहीं, सुबह चार बजे हवा में मामूली सुधार आने से दृश्यता 900 मीटर रही। जबकि सफदरजंग में 1100 मीटर रिकॉर्ड की गई।