कोहरे की आशंका को देखते हुए लखनऊ इंटरसिटी को तीन महीने के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इस आदेश का पालन एक दिसंबर से किया जाएगा।
{“_id”:”673176eb5c86173d600da65f”,”slug”:”passengers-should-pay-attention-lucknow-intercity-will-remain-canceled-for-three-months-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यात्रीगण ध्यान दें: तीन महीने निरस्त रहेगी लखनऊ इंटरसिटी, इनके फेरे होंगे कम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रेन (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
कोहरे के सीजन के चलते रेलवे ने सोमवार को आगरा से चलने वाली दो ट्रेनों की आवृत्ति में कमी की घोषणा की। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी।
गाड़ी सं. 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी। गाड़ी सं. 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को और गाड़ी संख्या 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को निरस्त रहेगी।
प्रयागराज/लखनऊ। महाकुंभ-25 के सुचारु एवं सफल आयोजन तथा मेला के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं. एवं फाफामऊ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio