09:48 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: सुंदर के चयन और भारतीय पेसर्स को लेकर गंभीर का बयान
वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने और पेस रोस्टर पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘जब हमने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए चुना था तो आप लोग इसकी भी आलोचना कर रहे थे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। पेस में भी हमारे पास क्वालिटी है। हमारे पास प्रसिद्ध और हर्षित जैसे डेक पर हिट करने वाले गेंदबाज भई हैं। सभी पांच तेज गेंदबाजों के पास अलग-अलग स्किल है। यह हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को बहुत शक्तिशाली बनाता है।’
09:45 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया में विकेटों को लेकर गंभीर का बयान
गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कहा, ‘हम उनके द्वारा तैयार किए गए विकेटों पर नियंत्रण नहीं रखते हैं। हमें खुद पर ध्यान देना होगा और टीम चुनने में हमने हर बेस को कवर किया है। वे जैसी भी विकेट देते हैं, चाहे वह उछालभरी हों या टर्निंग पिच या फिर हरी घास वाली विकेट, हमने सबके लिए तैयारी की है और वैसे ही खिलाड़ी चुने हैं। हमें अभी भी वहां जाना है और अपनी क्षमता के अनुसार खेलना है। यदि हम ऐसा करते हैं तो हम जीत सकते हैं। हम किसी भी विकेट पर किसी को भी हराने की क्षमता रखते हैं।’
09:44 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: शार्दुल की गैरमौजूदगी पर गंभीर
टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर को नजरअंदाज करने पर गंभीर ने कहा, ‘हमने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। यह आगे बढ़ने के बारे में है। जरूरत पड़ने पर नीतीश हमारे लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।’
09:43 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: कोहली की फॉर्म पर पोंटिंग के सवाल पर गंभीर
कोहली की फॉर्म पर पोंटिंग की टिप्पणी पर गंभीर ने कहा, ‘पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए।’
09:42 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: दौरे पर सबसे बड़ी चुनौती को लेकर गंभीर
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले की चुनौतियों पर गंभीर ने कहा, ‘तैयारी महत्वपूर्ण होगी। पहले टेस्ट के पहले दिन के लिए ये दस दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे। हमारा पूरा ध्यान अच्छा खेलने पर है और जीतने पर है।’
09:40 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: रोहित अगर नहीं खेले तो कौन होगा कप्तान?
रोहित के पहला टेस्ट नहीं खेलने पर कप्तान कौन होगा? इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान हैं। अगर रोहित चूक जाते हैं, तो बुमराह कप्तान होंगे।’
09:37 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: केएल राहुल की फॉर्म और भारतीय टीम में जगह को लेकर गंभीर
केएल राहुल की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवालों पर गंभीर ने कहा, ‘कितने देशों के पास केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं? वह ओपनिंग कर सकते हैं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। हमारे लिए उनका होना महत्वपूर्ण है। वह पहले भी यहां खेल चुके हैं और ऐसे में उनका अनुभव हमारे काम आएगा।’
09:35 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: कोहली और रोहित की फॉर्म पर गंभीर का बयान
गंभीर ने कहा, ‘मुझे रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। ड्रेसिंग रूम में रनों की भूख मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि इन दोनों में रन बनाने को लेकर बहुत भूख है। हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों में खेल चुके हैं। ये दोनों युवा खिलाड़ियों की मदद करेंगे। ये सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है।’
09:34 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम में शामिल करने पर
गंभीर ने नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम में शामिल करने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार रेड्डी में क्षमता है और वह निश्चित रूप से भविष्य के लिए स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। हमने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है।’
09:24 AM, 11-Nov-2024
Gautam Gambhir Press Conference: भारत के कोच के रूप में अपनी भूमिका को लेकर आलोचना पर गंभीर
गंभीर ने कहा, ‘जब मैंने इस पद को संभाला था तो मुझे पता था कि यह मेरे लिए गर्व की बात होगी और साथ ही यह मुश्किल भी हगा। मुझे किसी भी आलोचना का सामना नहीं करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में तैयारी महत्वपूर्ण होगी। पहले टेस्ट से पहले ये दस दिन महत्वपूर्ण होंगे।’