सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद सोनभद्र के विस्फोटक अनुज्ञप्ति धारकों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विस्फोटक अनुज्ञप्ति धारकों से सीधा संवाद कर विस्फोटक सामग्री रखने व उसके प्रयोग करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। अनुज्ञप्ति धारकों द्वारा बताया गया कि विस्फोटक का ज्यादा प्रयोग खनिज कार्यों के ब्लास्टिंग में किया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने विस्फोटक अनुज्ञप्ति धारकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विस्फोटक सामग्री जहां पर रखी जाये, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाने चाहिए। विस्फोटक लाइसेंस की बाध्यता की जाॅच सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा समय-समय पर की जानी चाहिए। सभी लाईसेंसधारी विस्फोटक सामग्री की उपयोग की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी साप्ताहिक रूप में उपलब्ध करायेंगें, कि कितनी मात्रा में विस्फोटक का प्रयोग हुआ और विस्फोटक सामग्री कितनी सुरक्षित है, सहित बिन्दुओं पर सूचना उपलब्ध करा दें। विस्फोटकों के विनिर्माण, कब्जा, विक्रय, प्रयोग या अन्तरित या नष्ट किये हुए एवं परिवहन का साधन/मात्रा, दिनांक, स्थान कहां से कहां तक आदि की सूचना विस्फोटक नियम 2008 नियम-24 एवं विस्फोटक अधिनियमों के प्राविधानों के तहत नियमित रूप से दी जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा कि अनुज्ञप्ति धारक अपने विस्फटकों के प्रकार के अनुसार उनके भण्डारण, वितरण व मानक के अनुसार प्रयोग का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगें और ब्लास्टिंग के नियमों का पालन भी सुनिश्चित करेंगें, ब्लास्टिंग करने वाले वर्करों के लाईसेंस का भी वेरीफिकेशन कर लिया जायें, अग्निशमन अधिकारी द्वारा भी समय-समय पर विस्फोटक पदार्थों की सुरक्षा का निरीक्षण किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी( नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, विस्फोटक लाईसेंसधारक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।