मथुरा में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद ढाबा संचालक के भाई ने तीन युवकों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
{“_id”:”6732fff2ffd4986ad70e9079″,”slug”:”dhaba-operator-s-brother-ran-tractor-over-three-youths-one-died-condition-of-two-is-serious-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खाने को लेकर हुआ विवाद: ढाबा संचालक के भाई ने तीन युवकों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, एक की मौत; दो की हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Crime News Demo
– फोटो : अमर उजाला
मथुरा के नौहझाील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर ढाबा संचालक के भाई ने मामूली कहासुनी में बाइक सवार पिता-पुत्र और एक अन्य को कुचल दिया। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव सुहागपुर निवासी जल सिंह (38) व पुत्र दीपक और गांव का कैलाश देर रात खेत से काम करके बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीनों यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 72-73 के बीच स्थित ढाबा पर खाना खाने के लिए रुक गए। जानकारी के अनुसार, यहां पर ढाबा संचालक से तीनों की कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई।
इसी बीच ढाबा संचालक के भाई मोटो ने पास में खड़ा ट्रैक्टर चालू करके तीनों के ऊपर चढ़ा दिया। ढाबा पर मौजूद भीड़ में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों की सीएचसी नौहझील में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जल सिंह मृतक घोषित कर दिया। साथ ही घायल दीपक और कैलाश मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।
{"_id":"67351431f052742743090a44","slug":"donald-trump-cabinet-from-matt-gates-to-tulsi-gabbard-and-marco-rubio-know-everything-about-who-was-selected-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: ट्रंप कैबिनेट में ये चेहरे भी; मार्को रुबियो राज्य सचिव तो तुलसी गबार्ड को बनाया राष्ट्रीय खुफिया निदेशक","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} डोनाल्ड...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio