{“_id”:”673446854b8471b99e030af1″,”slug”:”major-news-of-varanasi-85-lakhs-cheated-from-16-people-46-policemen-come-outside-on-dev-deepawali-2024-11-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : 16 लोगों से 85 लाख की ठगी, देव दीपावली पर बाहर से आएंगे 46 पुलिसकर्मी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Varanasi News : वाराणसी के जंसा निवासी एक शातिर को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने बीएचयू और वाराणसी नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। वहीं, काशी की देव दीपावली में दूसरे जिलों से 464 पुलिसकर्मी आएंगे और सुरक्षा की कमान संभालेंगे। आइए जानते हैं अन्य खबरें…
वाराणसी की खबरें। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू विवि और बनारस नगर निगम में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 लोगों से 85 लाख ठगने के आरोपी को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गिरोह के गुर्गों संग मिलकर जालसाजी की थी। पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश रही है।
एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी वाराणसी के जंसा का रहने वाला राजेश यादव है। अमित ने बीते वर्ष केस दर्ज कराया था। अमित से आरोपी राजेश व साथी श्याम कुबेर दुबे उर्फ गुरुजी ने बीएचयू, संपूर्णानंद संस्कृत विवि और नगर निगम में क्लर्क की नौकरी दिलाने की बात कही थी। झांसे में आए अमित के 16 रिश्तेदारों ने रुपये दिए थे।
बाइक की टक्कर से टाइल्स मिस्त्री की मौत
शिवपुर थाने क्षेत्र के लोढ़ान में सोमवार की देर शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार टाइल्स मिस्त्री राजेश पटेल (42) की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा बाजार बेनीपुर खुर्द निवासी राजेश पटेल टाइल्स मिस्त्री था। शिवपुर क्षेत्र में काम कर देर शाम सात बजे साइकिल से घर लौट रहा था।