लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में दिनांक 14.11.2024 को ‘आपरेशन सतर्क’ के तहत अपराध आसूचना शाखा/रेसुब लखनऊ जंक्शन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ जंक्शन तथा जीआरपी थाना, चारबाग की संयुक्त कार्यवाही में रेलवे पार्सल के माध्यम से तस्करी कर बिहार राज्य से लायी जा रही रु.1,93,73,904/- (एक करोड़ तिरानवे लाख तिहत्तर हज़ार नौ सौ चार) कीमत की प्रतिबंधित ड्रग आक्सीटोसिन की बरामदगी की गई। उक्त मामला अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन का विपणन, प्रवहन तथा निर्माण जो औषधि प्रसाधन अधिनियम के अंतर्गत व धारा 318(4)/319 (2)/338/336 बीएनएस, पार्सल मिथ्या घोषणा के अंतर्गत 163 रेलवे एक्ट के जुर्म से संबन्धित प्रकाश में आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही के वास्ते थाना जीआरपी लखनऊ चारबाग को सुपुर्द किया गया। मु.अ.सं. 414/24 धारा-27 (बी)i औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 318(04) ,319(02), 336,338 बीएनएस- 2023,163 रेलवे एक्ट, पंजीकृत तिथि-16/11/24 सरकार बनाम अज्ञात थाना राजकीय रेलवे पुलिस लखनऊ चारबाग जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेंद्र यादव थाना जीआरपी लखनऊ चारबाग आदि ने कार्रवाई में भाग लिया।