सोनभद्र। रोल आब्जर्वर आयुक्त विन्ध्यालच मण्डल, मीरजापुर नें राजनैतिक दलों के प्र्रतिनिधियों के साथ आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, बैठक के दौरान मा0 रोल आब्जर्वर द्वारा राजनैतिक प्रतिनधियों के साथ सीधा संवाद कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस दौरान मा0 रोल आब्जर्वर द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी एवं सूचिता पूर्ण ढंग से तैयार किया जाना है, जिस किसी भी व्यक्ति का नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल करने से वंचित रह गया हो, वह अपने निर्धारित बूथ पर 23 व 24 नवम्बर, 2024 को जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से वंचित न रहें, इसके लिए बी0एल0ओ0 डोर-टू-डोर जाकर मतदाता का नाम, सूची में दर्ज करने का कार्य करें, उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल बी0.एल0ए0 की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें और बी0एल0ए0 के माध्यम से भी बी0एल0ओ0 को मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने वाले मतदाता का फार्म उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम बी0एल0ओ0 द्वारा गलत तरीके से काटने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी, उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर-1950 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और वाट्सअप ग्रूप पर भी उक्त के सम्बन्ध में जानकारी दे सकते हैं। इस दौरान मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि वह रेण्डम आधार पर बूथों का निरीक्षण भी करें, यदि बी0एल0 द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहाकि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के मध्य 23 नवम्बरएवं 24 नवम्बर,2024 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म.6ए मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म.7 एवं विद्यमान निर्वाचक नामावली में मतदाता के निवास का स्थानांतरणए प्रविष्टियों का सुधारए बिना सुधार के ई०पी०आई०सी० प्रतिस्थापन एवं दिव्यांगजन चिन्हांकन करने सम्बन्धी प्रविष्टियों के सुधार हेतु फार्म.8 में अपना आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारीगण, राजनैतिक दलों के प्रतिनधिगण,जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल देव पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।