नई दिल्ली: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. वे अब आधिकारिक तौर पर भारत के नागरिक हैं, जिनकी कनाडाई नागरिकता पर सवाल उठाते हुए कुछ लोगों ने उनकी देशभक्ति पर संदेह जताया था. उन्होंने अब कनाडा की नागरिकता छोड़कर विवाद को जड़ से खत्म कर दिया है. उन्होंने पिछले साल कनाडा की नागरिकता छोड़ दी थी और भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया था. सुपरस्टार ने अपने निर्णय पर कहा कि वे लंबे वक्त से ऐसा करने की योजना बना रहे थे, जिसका दो देशों के बीच तनाव से कुछ लेना-देना नहीं है.
अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता छोड़ने का फैसला तब किया, जब भारत के साथ उनके रिश्ते खराब होने लगे थे. सुपरस्टार से जब ‘एचटी लीडरशिप समिट‘ में उनके निर्णय की सही टाइमिंग पर सवाल किए गए, तो वे बोले, ‘यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद था. मैं चुपचाप निकल गया. मैंने बहुत समय पहले कोविड महामारी के दौरान इसके लिए आवेदन किया था.’
अक्षय कुमार की जब फ्लॉप हो रही थीं फिल्में
अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने कनाडाई नागरिकता क्यों अपनाई थी? वे बोले, ‘उस समय मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं और सभी को काम चाहिए. मुझे अपने एक दोस्त के साथ वहां कार्गो में कुछ काम मिल रहा था, लेकिन फिर मेरी दो फिल्में रिलीज हुईं और वे हिट हो गईं. फिर मेरे हिस्से कई हिट फिल्में आईं और मैं कनाडाई नागरिकता के बारे में भूल गया.’
अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट मिलने पर जताई थी खुशी
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मैं मन से, दिल से और आत्मा से एक भारतीय हूं और हमेशा ऐसा रहेगा, इसलिए मैंने कभी इसकी परवाह नहीं की, लेकिन लगभग 3-4 साल पहले मैंने स्टेज पर कहा था कि मैं इसे छोड़ दूंगा.’ इसमें कुछ समय लगा और पिछले साल 14 या 15 अगस्त को मुझे अपना पासपोर्ट मिल गया.’ अक्षय ने अपने सरकारी दस्तावेजों की एक तस्वीर शेयर की थी, जिससे साबित होता है कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है. अक्षय ने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी.’
Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 22:54 IST