नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज कर रही थीं. वे तब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं. अफवाहें थीं कि दोनों के बीच कंपीटिशन था, इसलिए वे अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ रहती थीं. हालांकि, अब माधुरी दीक्षित ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. News18 से एक बातचीत में माधुरी दीक्षित ने माना कि उन्हें और श्रीदेवी को साथ जुड़ने का कभी ज्यादा मौका नहीं मिला, क्योंकि पेशेवर स्तर पर उनके रास्ते कभी एक-दूसरे से नहीं टकराए, लेकिन उनके मन में हमेशा श्रीदेवी के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा की भावना थी.
माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान और तारीफ करते थे. एक एक्ट्रेस के रूप में मेरे मन में उनके लिए सम्मान था, क्योंकि उन्होंने अनेक भाषाओं में काम किया था, जो अद्भुत बात थी और वे उनमें सफल रहीं. वे भी मेरे साथ बहुत स्वीट थीं. हमने कभी साथ काम नहीं किया. एक फिल्म थी जो हमने बहुत पहले की थी, लेकिन तब भी हमारा साथ में कोई सीन नहीं था. हमारे रास्ते वास्तव में उस अर्थ में कभी भी एक-दूसरे से मेल नहीं खाते थे.’
फिल्म ‘पुकार’ में किया था साथ काम
श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित ने ‘पुकार’ नाम की फिल्म में एक-साथ काम किया था, जिसे बोनी कपूर और श्रीदेवी ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वे सेट पर भी कभी नहीं जुड़े. उन्होंने कहा, ‘पुकार बोनी जी के प्रोडक्शन में बनी थी. वे उस फिल्म की निर्माता थीं. हमारे बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी, क्योंकि वे अपना काम कर रही थीं और मैं अपना. हमें वास्तव में ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला.’
‘भूल भुलैया 3’ में है दिलचस्प रोल
काम की बात करें, तो माधुरी दीक्षित फिलहाल अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता का आनंद उठा रही है, जिसमें उनका भी काफी दिलचस्प रोल है. उन्होंने फिल्म में पहली बार ऐसा रोल निभाया है. इसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी अहम रोल में हैं.
Tags: Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 23:38 IST