पंजाबी गायक गैरी संधू कई सुपर हिट गाने गा चुके हैं। वह जालंधर के गांव रूड़का कलां के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संधू के लगभग 53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
{“_id”:”673c308c3dc53c80c209dfd2″,”slug”:”attack-on-singer-garry-sandhu-man-grabbed-his-throat-during-show-2024-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गायक गैरी संधू पर हमला: शो के दाैरान युवक ने पकड़ा गला, अभद्र इशारा करने पर हुआ था विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गैरी संधू
– फोटो : फाइल
मूल रूप से जालंधर के गांव रूडकां कलां के रहने वाले यूके सिटीजन पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर उस समय हमले की कोशिश हुई जब वह ऑस्ट्रेलिया में स्टेज शो कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने शो के दौरान स्टेज पर चढ़ कर गैरी का गला पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया और हमलावर को काबू किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गाना गाते-गाते गैरी ने श्रोताओं की तरफ उंगली करके एक अभद्र इशारा किया। इस पर भड़के युवक ने स्टेज पर चढ़ कर उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर और गैरी के बीच काफी बहस और गाली-गलौज भी हुई।
{"_id":"673c3d193e25021d860ab07b","slug":"up-by-election-sp-mp-lalji-verma-got-angry-at-police-and-they-withdrew-his-security-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी उपचुनाव: पुलिस पर भड़के सपा सांसद लालजी वर्मा, अपनी सुरक्षा कर दी वापस; बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio