पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
फ्लिपकार्ट के स्टोर से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने चोरी हुए 27 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। चोरी किए गए मोबाइल को ये सस्ते दामों पर बेच देते थे। यह गिरोह अलीगढ़ के इगलास व खैर, मथुरा के वृंदावन, आगरा और हाथरस के सिकंदराराऊ से मोबाइल चोरी कर चुका है।
आदित्य निवासी सलावत नगर महामाई थाना सिकंदराराऊ फ्लिपकार्ट के ई-कार्ट स्टोर में डिलीवरी बॉय है। गत 31 अगस्त को उसने अपना शिपमेंट लेकर बैग गेट पर रख दिया था। वापस आकर देखा तो वह चोरी हो चुका था। 11 सितंबर को उसने थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में पीकेश पौनिया उर्फ पीको निवासी गिलौन्दपुर थाना मुरसान को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह चोरी किए गए मोबाइल बेचने जा रहा था। उसके पास से विभिन्न ई-कार्ट स्टोर से चोरी किए गए 27 मोबाइल बरामद किए हैं। उसने अपने साथियों के नाम गिलोदपुर निवासी सूरज उर्फ पंच, सत्या उर्फ सत्यवीर, अनिल कुमार, आकाश और गुठलीपुर थाना मुरसान निवासी गोपाल उर्फ भोलू बताए हैं।
एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पीकेश और सत्यवीर उर्फ सत्ता ने खैर अलीगढ़ से भी इसी तरह से बैग चोरी किया था। इसमें दोनों जेल भी गए थे। जमानत बाहर आने के बाद फिर से वारदात करने लगे। गिरोह के अन्य दो सदस्य सूरज व गोपाल उर्फ भोलू को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस शेष तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।