दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी के मनवसा गांव की में मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को गौरव दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के नायक बिरसा मुंडा के संघर्षों और योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने अपने उद्बोधन में कहा, “भगवान बिरसा मुंडा ने न केवल अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, बल्कि जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए भी संघर्ष किया। उनके प्रयासों ने आदिवासी समाज के उत्थान की दिशा में बड़ा योगदान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू देवी गोंड ने की। उन्होंने बिरसा मुंडा के आदर्शों को आज के समाज में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम प्रसाद ने किया।
इस मौके पर जगमोहन सिंह, हृदय नारायण गोंड, इंद्रमणि कुशवाहा, जयपाल सिंह, रामावतार गोंड, नंदलाल, जय श्री कुशवाहा, सोमनाथ, राजकुमारी, लीला देवी, दीपक कुमार भारती, सतनारायण कुशवाह और कमलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदिवासी पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन कार्यक्रम के दौरान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। आदिवासी समाज की परंपराओं को जीवंत करते हुए गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए।
ग्राम मनवसा के इस आयोजन ने बिरसा मुंडा के संघर्ष और आदिवासी समाज की ताकत को फिर से सबके सामने लाया। ग्रामीणों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।