जीआरपी के सिपाही अनूप प्रजापति ने बचाई महिला की जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्लेटफॉर्म पर छूटे बच्चों के छूटने से परेशान महिला चलती ट्रेन के गेट पर लटक गई। पास खड़े जीआरपी के जवान ने उसे संभालने का प्रयास किया लेकिन उतरने की कोशिश में फिसलकर उसका पैर ट्रेन और प्लेटफाॅर्म के बीच में आ गया। सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार सेंट्रल पर शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर एक से श्रमशक्ति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलने लगी।
अचानक थर्ड एसी कोच के गेट पर महिला लटक गई और जोर-जोर से चिल्लाकर वह बच्चों को आवाज देने लगी। इस बीच जीआरपी सिपाही अनूप कुमार महिला से ट्रेन के अंदर जाने के लिए कहने लगे। महिला कोच के गेट से लटक गईं और नीचे गिरने लगी। सिपाही ने उनको तुरंत पकड़ा और बाहर की ओर खींचा। उनकी मदद के लिए बाकी के सिपाही भी आ गए। ट्रेन तुरंत रुकवाई गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के बच्चे छूट गए थे। इसकी वजह से वह बदहवास हो गईं थी। वह श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुईं।