नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन कई बार अपने बेटे अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ करते नजर आए हैं. अब ‘बिग बी’ ने उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर एक नोट लिखा है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘कुछ फिल्में आपका मनोरंजन करती हैं, कुछ फिल्में आपको उससे जुड़ने के लिए आमंत्रित करती हैं. ‘आई वांट टू टॉक’ बस यही करती है. यह आपको फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करती है. यह आपको थिएटर में कहानी के भीतर ले जाती है. उन्होंने लिखा, ‘अभिषेक… आप अभिषेक नहीं हैं… आप फिल्म के अर्जुन सेन हैं.’
अभिषेक और शूजित इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का प्रचार कर रहे हैं. यह फिल्म एक पिता-पुत्री के रिश्ते की कहानी बयां करती है, जहां अर्जुन (अभिषेक द्वारा अभिनीत) एक बीमारी से लड़ रहा है जो भीतरी संघर्षों के साथ-साथ उसके जीवन को पूरी तरह से बदल देती है. फिल्म में जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं. अभिषेक ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने वास्तव में अपना वजन बढ़ाया था.
22 नवंबर को रिलीज हुई ‘आई वांट टू टॉक’
अभिषेक ने फिल्म के पोस्टर की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘मैं अब इस शेप में नहीं हूं. लेकिन यह मेरे लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा है, यह जीवन बदलने वाला रहा है, और मुझे उम्मीद है कि हम सिनेमा में आपको खींचकर ले जाने में कामयाब रहेंगे.’ राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिरी और शूजित सरकार द्वारा निर्मित, ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को रिलीज हुई.
काम में बिजी हैं अमिताभ बच्चन
82 साल अमिताभ की बात करें तो वह वर्तमान में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्हें बड़े पर्दे पर टी. जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित तमिल एक्शन ड्रामा ‘वेट्टैयान’ में देखा गया था. फिल्म में रजनीकांत एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अथियन की भूमिका में हैं, जो एक शिक्षक की हत्या की जांच करते समय एक मुठभेड़ के दौरान गलती से एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मार देता है. कलाकारों में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, रोहिणी, राव रमेश, अभिरामी और रमेश थिलक भी शामिल हैं.
Tags: Abhishek bachchan, Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 23:16 IST