बीना/सोनभद्र। बीएमएस संगठन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने ऊर्जाँचल क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर लग रहे जाम से मंगलवार को जिलाध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया कि ऊर्जाँचल नगरी अपने उत्पादन से पूरे देश को ऊर्जा, अल्युमिनियम, एवं अन्य खनिज पदार्थ उपलब्ध करा रहा है लेकिन यहां के कर्मवीर/श्रमिक को आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहा है। यहां चिकित्सा व्यवस्था काफ़ी पिछड़ा है। मरीजों को इलाज हेतु ले जाने में यातायात जाम व बाधित होने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दे रहा है। संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करे। संगठन का कहना है कि अनपरा से मिर्चाधुरी होते हुए ओबरा चोपन वाले मार्ग का चौरीकरण किया जाए। इससे क्षेत्र के लोगों को जाम के साथ साथ बनारस के लिए दूरी कम हो जाएगी। ऐसा करने से रेणुकूट मार्ग पर जाम की समस्या का भी समाधान होगा।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार को इस क्षेत्र से काफी राजस्व की पूर्ति होती है फिरभी इस क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा एवं यातायात की समस्याओं पर अत्यंत गंभीरता समस्या बनी हुई है। संगठन जनहित एवं जनभावना की समस्या को देखते हुए मांग करता है कि अनपरा मिर्चाधूरी मार्ग पर उचित कार्रवाई करते हुए स्वीकृति प्रदान करें।