Ganesh Ji: गणेश जी की पूजा बेहद लाभ प्रदान करने वाली मानी गई है. पूरे सप्ताह में अगर कोई नई चीज का आरम्भ करना चाहते हैं, तो उसके लिए बुधवार का दिन सबसे उपयुक्त्त है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है और बुधवार के दिन इनकी पूजा करने से सुख- शांति और समृद्धि मिलती है.
बुधवार को क्या करें
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
- साफ- सुथरे कपड़े पहनकर भगवान गणेश की मूर्ति के सामने ध्यान मुद्रा में बैठे.
- पूजा में धूप, दीप , पुष्प, रोली और भोग के लिए मोदक का इस्तेमाल करें.
- गणेश जी की तस्वीर पर सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं.
- भगवान गणेश के मंत्र जपे व आरती करें.
भगवान गणेश की पूजा से लाभ
- बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि- बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति की बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती हैं. इसके अलावा मनुष्य की निर्णय क्षमता और समझ में भी बढ़ोतरी होती है, जिससें वह कोई भी काम बड़ी आसानी से पूरा कर लेता है. विद्यार्थी और शिक्षक बुधवार के दिन पूजा करके अपनी शिक्षा क्षमता में अपार बढ़ोतरी ला सकते हैं.
- मानसिक शांति – स्वास्थ्य व्यक्ति के जीवन का सबसे जरुरी पहलू हैं चाहे वह मानसिक हो या शारारिक. इसलिए बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने मन को तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है और उसका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है.
- विघ्नों का नाश– भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है क्योंकि बुधवार के दिन जो भी व्यक्ति उनकी पूजा करता है उसको सारी बाधाएं और कठिनाइयां से मुक्ति मिल जाती हैं. अगर कोई अपनी नौकरी, व्यवसाय और किसी शुभ कार्य की शुरुआत उनकी पूजा से करता है तो उसको सफलता जरुर मिलती है.
- पारिवारिक सुख- बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कल्याण और सुख – शांति बनी रहती हैं. परिवार के साथ पूजा करने से आपस में एकता और प्रेम बढ़ता है .
- धन और समृद्धि– इस दिन पूजा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है और परिवार में भी समृद्धि आती है. धन की कभी कमी नहीं होती और परिवार का गुजारा भी अच्छे से हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में इस दिन होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण, कैसी रहेगी ग्रहों की स्थिति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.