नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. अमिताभ बच्चन ने सोमवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 295 रनों की शानदार जीत का जश्न मनाया.
महान अभिनेता और क्रिकेट प्रेमी अमिताभ बच्चन ने अपने Tumblr ब्लॉग पर मैच के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने मैच के दौरान ‘पक्षपाती कमेंट्री’ की भी आलोचना की, हालांकि उन्होंने किसी भी कमेंटेटर का नाम नहीं लिया. अपनी खुशी जाहिर करते हुए अमिताभ ने पोस्ट में लिखा, ‘पक्षपाती कमेंट्री के बावजूद, ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट में.;
सनी देओल ने रिजेक्ट की फिल्म, गोविंदा की तो चमक उठी किस्मत, डायरेक्टर के लिए लकी साबित हुआ था 1997
दूसरी पारी में शतक जड़कर भारत की बढ़त की मजबूत
गौरतलब है कि संजय मांजरेकर को पर्थ टेस्ट के दौरान भारत के मीडियम पेसर्स को कम आंकने के लिए ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा है. जसप्रीत बुमराह ने मैच में आठ विकेट लेकर स्टार वाली परफॉर्मेंस दी, वहीं मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए. हरीश राणा ने अंतिम विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की. बल्लेबाजी में, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शतक जड़कर भारत की बढ़त को और मजबूत की.
अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी
इसी जीत के बाद क्रिकेट के दीवाने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मैच को लेकर अपने विचार व्यक्त कर अपनी खुशी जाहिर की है. बिग बी ने अपने टम्बलर ब्लॉग का सहारा लिया. उन्होंने खेल के दौरान अपने ब्लॉग पर लिखा, पक्षपातपूर्ण कमेंट्रीट को भी गलत बताया, उन्होंने लिखा, ‘पक्षपातपूर्ण कमेंट्री के बावजूद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट में ठोक दिया.’ इतना ही नहीं, ब्लॉग में, अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के मैच 75 में पुनेरी पलटन के खिलाफ जीत के लिए भी बधाई दी.
बात अगर बिग बी के एक्टिंग करियर की करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘सेक्शन 84’, जिसे रिभु दासगुप्ता ने निर्देशित किया है, में नजर आने वाले हैं, इस कोर्टरूम ड्रामा में उनका किरदार भी काफी दमदार है.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 13:24 IST