सोनभद्र। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन के भूतल में बच्चों के लिए कानूनी सेवा इकाई कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए कानूनी सेवा इकाई स्कीम के अन्तर्गत गठित कमेटी को विभिन्न सरकारी संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन द्वारा द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा बच्चों को विधिक सेवाओं के बारे में समिति का गठन एवं कार्यो के विषय में तथा नालसा, बच्चों के लिए बाल. मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, योजनाए 2024 की संरचना और मुख्य विशेषताएं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया गया। इसके अलावा उक्त स्कीम में समिति के सदस्यो की भूमिका को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र एवं तालुका विधिक सेवा समिति एवं संस्थानों में गठित विधिक सेवा समितियों के माध्यम से विधिक सेवा प्राप्त कराने के अधिकार के बारे में बताया गया तथा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी समिति के सदस्यों द्वारा सामुहिक परिचर्चा से अपने विचार साझा किये गये।
कार्यक्रम के दौरान श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी पूर्व सदस्य, किशोर न्याय बोर्डए सोनभद्र, श्री पुनित टंडन, जिला परीवीक्षा अधिकारी सोनभद्र, श्री अमित चन्देल सदस्य बाल कल्याण समिति सोनभद्र, श्री शशांक पटेल डिप्टी जेलरए सोनभद्र, श्रीमती रोमी पाठक संरक्षण अधिकारी बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र तथा श्री सत्यारमण त्रिपाठी डिप्टी चीफ एलएडीसी (एल0एस0यू0सी0) सदस्य एवं श्री आकाश कुमार असिस्टेंट एलएडीसी सोनभद्र उपस्थित रहे।
साथ ही साथ श्री शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा जिला मैदान, तियरा सोनभद्र में युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण बच्चों के लिए आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को खेल कूद के माध्यम से स्वस्थ रहने एवं नशे से दूर रहने तथा उससे होने वाले दुष्प्रभावों की के बारे में जागरूक किया गया एवं प्रतिभाग करने वाले बच्चों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।