नई दिल्ली: नागा चैतन्य बुधवार 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने 2021 में डेटिंग शुरू की थी. आज वे पति-पत्नी के रूप में शपथ लेंगे. हालांकि, नागा चैतन्य के गुजरी जिंदगी की यादें फोटोज के रूप में उनके सोशल मीडिया अकाउंट में मौजूद थीं, जिसे उन्होंने हटा दिया है. सिर्फ एक फोटो को छोड़कर, जिसमे वे अपनी पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
नागा और सामंथा ने 2017 में शादी की थी, लेकिन चार साल बाद उनका 2021 में तलाक हो गया. शोभिता के साथ शादी से पहले नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सामंथा के साथ लगभग सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं. हालांकि, नागा और सामंथा की एक तस्वीर अभी भी उनके इंस्टा अकाउंट में नजर आ रही है, जो उनकी 2019 की फिल्म ‘माजिली’ का पोस्टर है. वे पोस्टर में कोस्टार के रूप में रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
कुछ फैंस ने नागा और सामंथा के तलाक पर निराशा जताई थी. अन्य लोगों ने फोटो को बनाए रखने पर एक्टर को ट्रोल किया और हैरानी जताई कि जब इतना कुछ मिटा दिया गया है तो यह अभी भी क्यों है? नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला कुछ वक्त बाद ‘मिस्टर एंड मिसेज’ बन जाएंगे. इस साल अगस्त में सगाई करने वाले दोनों एक्टर्स एक आलीशान, लेकिन इंटीमेट सेरेमनी में हैदराबाद के मशहूर अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर रहे हैं. राम चरण, महेश बाबू और अल्लू अर्जुन समेत कई सितारों को शादी का निमंत्रण पहुंचा था.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:32 IST