यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अमर उजाला के कार्यक्रम कृषिका में यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि हम लोग गंगा जमुना के क्षेत्र में रहते हैं लेकिन रसायनों के इस्तेमाल से हमारी बहुत सारी जमीन खराब हो गई है। हम प्राकृतिक खेती करके जमीन की उपजाऊ क्षमता बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रसायन के खेतों में इस्तेमाल होने से गंगा का पानी दूषित हो गया था जिससे कि जल में पाई जाने वाली डॉल्फिन भी खत्म हो गई थी। मुझे ये बताते हुए खुशी की हो रही है कि प्राकृतिक खेती की तरफ लोगों के रुझान से अब गंगा में भी रसायन की कमी आई और अब डॉल्फिन भी नजर आने लगी है।
उन्होंने अमर उजाला के कार्यक्रम कृषिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में किसानों की मेहनत को सम्मान मिलता है। यह पहल बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा हमें आधुनिक खेती की तरफ बढ़ना है जिसमें सभी परंपराएं भी शामिल होंगी।
मंत्री असीम अरुण ने खेती के क्षेत्र के में विशेष योगदान देने के लिए किसानों को भी सम्मानित किया।