ससुराल में नहीं मिली गुड़िया।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
शादी के 19 महीने ही सारण में नव विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया। आरोप ससुराल पक्ष पर पर लगा है। घटना के बाद नव विवाहिता की मां ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराया है। घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव अंतर्गत मुबारकपुर टोला की है। मृतका की पहचान मुबारकपुर टोला निवासी ओमप्रकाश की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है।
जून 2023 में हुई थी शादी
दर्ज़ प्राथमिकी में कहा है कि गुड़िया देवी की शादी विगत जून 2023 को सेंदुआरी गांव के मुबारकपुर टोला निवासी शर्मा राय के पुत्र ओमप्रकाश से हुई थी। शादी के बाद लगभग छह माह तक ससुराल वालों ने उनकी बेटी को ठीक से रखा था। लेकिन छह माह गुजरने के बाद पति ओमप्रकाश राय, ससुर शर्मा राय, भसुर जितेंद्र राय और इनकी पत्नी ममता देवी उसकी बेटी गुड़िया देवी से एक लाख नगद और बाइक मायके से दहेज में लाने के लिए कहने लगे। जब उसने अपने पिता की स्थिति को सामने रख दहेज लाने में अपनी असमर्थता जताई तो सभी उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। जिसकी सूचना उसकी बेटी से मिलने पर वह अपनी बेटी को अपने घर जलालपुर बुला ली थी। कुछ दिन बाद ससुराल वाले उसकी बेटी को बुलाकर अपने घर लेकर चले गए थे। लेकिन फिर सभी के द्वारा उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसकी बेटी की हत्या करने का भी प्रयास किया था, जिसमें गुड़िया देवी किसी तरह अपना जान बचा पाई थी।
ससुराल से बेटी के भागने की मिली सूचना
विगत 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे के लगभग गुड़िया देवी के पति ने फोन कर कर सूचना देते हुए बताया कि आपकी बेटी घर से कहीं भाग गई है। इस सूचना पर वह और उसके घर वाले दौरे भागे जब बेटी के घर पहुंचे, तो वहां ग्रामीणों से पता चला कि सभी ने गुड़िया देवी की हत्या कर लाश को कही गायब कर दिया है। वहीं इस मामले में स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरु कर दी है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घर से सभी लोग फरार बताए जा रहे है, जिस कारण घर के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है।