{“_id”:”679e7bb5217fb8f96902cdd1″,”slug”:”iran-anti-warship-cruise-missile-ghadr-380-test-updates-revolutionary-guard-navy-head-gen-ali-reza-tangsiri-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Iran Missile Test: ईरान ने एंटी-वॉरशिप क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया; मारक क्षमता- 600 मील तक”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
ईरान ने किया एंटी-वॉरशिप क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ईरान ने 1,000 किलोमीटर की रेंज वाली एक नई एंटी-वॉरशिप क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है, जो फारस की खाड़ी और ओमान सागर में अमेरिकी नौसेना के जहाजों तक पहुंच सकती है। बता दें कि यह मिसाइल ग़दर-380 टाइप एल है और इसमें एंटी-जैमिंग क्षमता भी है जो इसे दुश्मन की जामिंग प्रणालियों से बचने में सक्षम बनाती है।
Trending Videos
ईरानी नौसेना प्रमुख ने दी जानकारी
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना के प्रमुख जनरल अली रेजा तांगसिरी ने बताया कि यह मिसाइल भूमिगत सुविधाओं से लॉन्च की जा सकती है। साथ ही इसे पांच मिनट से भी कम समय में तैयार और लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट में न तो मिसाइल द्वारा ले जाए जाने वाले वारहेड के बारे में विस्तार से बताया गया, न ही परीक्षण के समय के बारे में।
दुश्मन के युद्धपोतों के लिए खतरनाक- तांगसिरी
नई मिसाइल प्रणाली के बारे में तांगसिरी ने कहा कि मिसाइल प्रणाली केवल गार्ड की मिसाइल प्रणालियों का एक हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मिसाइल दुश्मन के युद्धपोतों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है।
साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मिसाइल एक उत्तम दर्जे का मिसाइल है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। यह मिसाइल भूमिगत सुविधाओं से लॉन्च की जा सकती है, और इसे मध्य ईरान से ओमान सागर में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, यह भी कहा गया कि मिसाइल को मात्र पांच मिनट से भी कम समय में एक कर्मी द्वारा तैयार और लॉन्च किया जा सकता है, जो इसे बेहद तेज और प्रभावी बनाता है।
ईरान ने दक्षिणी तट से किया लॉन्च
ईरान ने इस मिसाइल को दक्षिणी तट पर एक भूमिगत मिसाइल सुविधा से लॉन्च किया और यह मिसाइल दुश्मन के युद्धपोतों के लिए नरक साबित हो सकती है। ईरान का कहना है कि उसकी मिसाइलों की रेंज 2,000 किलोमीटर तक हो सकती है, जिससे यह इस्राइल सहित मध्य पूर्व के कई देशों को निशाना बना सकती है।
इस्राइल-ईरान युद्ध पर एक नजर
गौरतलब है कि 2024 में जब गाजा में हमास और लेबनान में हिज़बुल्लाह के साथ इस्राइल का युद्ध चल रहा था, तब ईरान ने इस्राइल पर दो अलग-अलग मौकों पर सैकड़ों मिसाइलें दागी। हालांकि, इस्राइल ने दावा किया कि उसने इन अधिकांश मिसाइलों को अपनी रक्षा प्रणालियों के जरिए रोक लिया और नष्ट कर दिया।