{“_id”:”679e69489e079dbacb0604a1″,”slug”:”us-military-strike-in-somalia-airstrikes-against-islamic-state-operatives-in-east-africa-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Somalia US Airstrike: पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई, IS ठिकानों पर एयरस्ट्राइक”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
पीट हेगसेथ – फोटो : पीटीआई
विस्तार
अमेरिकी सेना ने पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सेना ने आतंकी संगठन आईएस के लड़ाकों को निशाना बनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में की गई यह पहली सैन्य कार्रवाई है।
Trending Videos
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका की अफ्रीका कमान द्वारा सोमालियाई सरकार के साथ समन्वय कर ये हमले किए गए। अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ के शुरुआती आकलन में संकेत मिला कि आईएस के कई लड़ाके मारे गए हैं। पेंटागन ने कहा कि हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।
ट्रंप ने दिया संदेश- अमेरिकियों पर हमला करने वालों को खोजकर मारेंगे
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि इस ऑपरेशन में एक वरिष्ठ आईएस प्लानर और भर्ती करने वाले को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, ‘हमलों में उन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, जिनमें वे (आतंकवादी) रहते थे, और नागरिकों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार गिराया गया। हमारी सेना इस आईएसआईएस योजना बनाने वाले को लंबे समय से निशाना बना रही थी, लेकिन बाइडन और उनके साथी काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त तेजी से कार्रवाई नहीं कर पाए, जो मैंने की।’ ट्रंप ने संदेश दिया कि आईएसआईएस और अन्य जो भी अमेरिकियों पर हमला करेंगे, उन्हें हम खोजकर मारेंगे।
ट्रंप ने आईएस योजनाकार की नहीं बताई पहचान
हालांकि, ट्रंप ने आईएस योजनाकार की पहचान नहीं बताई और न ही यह बताया कि वह हमले में मारा गया या नहीं। व्हाइट हाउस ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने किया आगाह
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि आतंकी आकाओं के निर्देश पर आईएस के लड़ाकों की सक्रियता उत्तरी सोमालिया में बढ़ सकती है। आईएस के लड़ाके फंड जुटाने के लिए लोगों का अपहरण कर सकते हैं। इसके अलावा, ड्रोन से छुपने के लिए बेहतर सैन्य रणनीति और खुद के छोटे ड्रोन बनाना शामिल हैं।
पिछले साल भी अमेरिका के हवाई हमले में मारे गए थे तीन आतंकवादी
यूएस अफ्रीका कमांड के अनुसार, पिछले साल मई में सोमालिया में एक अमेरिकी सैन्य हवाई हमले में भी आईएस आतंकियों को निशाना बनाया गया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के अनुसार, सोमालिया में आईएस आतंकवादियों की संख्या सैकड़ों में होने का अनुमान है, जो ज्यादातर पुंटलैंड के बारी क्षेत्र में कैल मिस्काट पहाड़ों में फैले हुए हैं।