नई दिल्ली. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ दर्शकों को कुछ ख़ास इम्प्रेस नहीं कर पाई है. पहले से ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की धांसू एक्शन फिल्म से टक्कर झेल रही वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ की अब मुसीबत बढ़ते जा रही है. साउथ से निकली एक और एक्शन फिल्म से ‘बेबी जॉन’ को खतरा मंडरा रहा है. मलयालम फिल्म ‘मारको’ को एक्शन के मामले में ‘पुष्पा 2’ से भी आगे बताया जा रहा है. मार-धाड़ से भरपूर इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी दर्शकों का दिल जीतते दिख रहा है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मलयालम एक्शन फिल्म ‘मारको’ का हिंदी वर्जन दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर हो रहा है कि थिएटर्स में इसका शो बढ़ते जा रहा है. कई सिनेमाघरों में इस फिल्म ने वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को रिप्लेस करना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट हो रही है.
‘एनिमल’ से भी भयानक है ‘मारको’
साउथ एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मारको’ ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर अपनी लागत वसूल ली थी. 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म साउथ में छाने के बाद अब हिंदी बेल्ट में अपना जादू बिखेर रही है.
एटली की बेबी जॉन साल 2016 में आई उनकी ही तमिल फिल्म ‘थेरी’ की हिंदी रीमेक है. ‘थेरी’ में सामंथा और विजय लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था, लेकिन ‘बेबी जॉन’ के साथ ऐसा होते नहीं दिख रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 09:16 IST