{“_id”:”677168bcd07898f9740ee61f”,”slug”:”moradabad-car-hits-bike-on-delhi-road-student-dies-one-injured-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुरादाबाद: दिल्ली रोड पर कार ने बाइक में मारी टक्कर, छात्र की मौत… दोस्त के साथ समोसे लेने जा रहा था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद में हादसा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मझोला क्षेत्र में दिल्ली रोड पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपेक्स अस्पताल के सामने कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार छात्र नक्श त्यागी (15) की मौत हो गई जबकि उसका साथी छात्र लक्ष्य गौतम घायल हो गया।
Trending Videos
हादसे के समय दोनों छात्र कोचिंग सेंटर से समोसे लेने जा रहे थे। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। हादसे में जान गंवाने वाला छात्र नक्श त्यागी उर्फ उज्जवल का परिवार मझोला क्षेत्र के लाइन पार प्रेम नगर में रहता है।
पिता अतुल त्यागी निजी अस्पताल में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर हैं। मां सिम्पी और छोटा भाई लक्ष्य है। अतुल त्यागी ने बताया कि उनका बेटा नक्श सेंट मीरा स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था।
रविवार दोपहर वह प्रकाश नगर चौराहे के पास स्थित अध्ययन कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे कोचिंग सेंटर के संचालक ने उनके बेटे नक्श और दूसरे छात्र लक्ष्य गौतम को अपनी बाइक से समोचे लेने भेज दिया।
इनकी बाइक जैसे ही दिल्ली रोड पर अपेक्स अस्पताल के सामने पहुंची। इसी दौरान अस्पताल से एक कार तेजी से निकली और छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में नक्श की मौके ही मौत हो गई।
दूसरा छात्र घायल हो गया। इसी बीच आरोपी चालक कार छोड़कर भाग गया। घायल लक्ष्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मौके से कार कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।