नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका की सुनवाई टल गई है. अब हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत इस मामले की सुनवाई 3 जनवरी 2024 को करेगी. रविवार को ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह जानकारी साझा की थी. उन्होंने लिखा, “ब्रेकिंग: अल्लू अर्जुन की जमानत सुनवाई का फैसला 3 जनवरी तक टला.
अल्लू अर्जुन की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में एक्टर के खिलाफ हुई एफआईआर में आरोपी अभिनेता अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत पर फैसला अब टाल दिया गया है. कोर्ट ने ये फैसला 3 जनवरी तक टाल दिया है. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुक्रवार को अल्लू अर्जुन हैदराबाद की एक अदालत में पेश हुए थे. वहीं मामले में आरोपी नंबर 11 के तौर पर नामजद अल्लू अर्जुन ने अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका भी दायर की थी.
कोर्ट ने 30 दिसंबर तक स्थगित कर दी थी सुनवाई
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट 3 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा. सोमवार को कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलीलें और पुलिस द्वारा दायर जवाबी दलीलें सुनीं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
कोर्ट ने 27 दिसंबर को याचिका पर सुनवाई की थी. चूंकि पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलीलें दाखिल करने के लिए समय मांगा था, इसलिए कोर्ट ने सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी.
इस बीच, हाल ही में हैदराबाद पुलिस ने भी इस मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारी अभिनेता की अंतरिम जमानत के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं. उनका दावा है कि अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को थिएटर छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिससे बाद में भगदड़ मच गई.अभिनेता ने इस दावे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने भी अल्लू अर्जुन के घर के बाहर न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और घर के एक हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Tags: Allu Arjun, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 07:45 IST