शुक्लागंज में हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्लागंज में कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के सहजनी तिराहे के पास साल के अंतिम दिन मंगल अमंगल में बदल गया। उन्नाव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने सहजनी तिराहे के पास ऑटो व टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि टैंपो और ऑटो में सवार 10 सवारियां घायल हो गई।