Last Updated:
Abhijeet Bhattacharya on Udit Narayan Kissing Row: उदित नारायण द्वारा फीमेल को हजारों लोगों के सामने किस करने से कई लोगों में गुस्सा है और ऐसे में सिंगर की इमेज दूसरों की नजरों में खराब हुई है. हालांकि, कई लोग …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- उदित नायारण के बचाव में उतरे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य
- अभिजीत के साथ भी हो चुकी किसिंग कंट्रोवर्सी
- लता मंगेशकर के सामने भट्टाचार्य को किस कर रही थीं लड़कियां
नई दिल्लीः उदित नारायण हाल ही में एक वीडियो के सामने आने के बाद विवादों में घिरे हैं, जिसमें वे लाइव परफॉरमेंस के दौरान एक फीमेल फैन को होठों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, उसमें वो मोमेंट कैद हुआ जब एक फैन स्टेज पर सिंगर के साथ सेल्फी लेने के लिए मंच पर पहुंची और तभी उसे तोहफे में मानो उदित नारायण का किस मिल गया. हालांकि, इस दौरान पहले फीमेल ने भी सिंगर के गाल पर किस करने का प्रयास किया, लेकिन फिर नारायण खुद ही अपने होश खो बैठे और कुछ सेकंड के लिए उसके होठों पर किस किया. इस हरकत के बाद उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है. नेटिजन्स ने उनके व्यवहार को अनुचित और ‘घृणित’ करार दिया. हालांकि, कुछ लोगों ने गायक का बचाव किया, यह सुझाव देते हुए कि यह एक सहज, मासूम इशारा था. हालांकि, ज्यादा ऑनलाइन यूजर्स सिंगर के खिलाफ ही बोल रहे हैं. इस घटना ने मनोरंजन उद्योग में व्यक्तिगत स्थान और सीमाओं के सम्मान पर बहस को फिर से हवा दे दी है. हाल ही में इस मामले पर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक घटना के बारे में बताया है, जिसमें एक प्रशंसक ने मंच पर उन्हें किस कर लिया था, उस समय कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर मौजूद थीं.
अभिजीत भट्टाचार्य के साथ भी हो चुकी ये घटना
न्यूज18 शोशा से बात करते हुए सिंगर ने बताया कि ‘उदित एक सुपरस्टार सिगंर हैं और इस तरह की घटनाएं हम गायकों के साथ हमेशा होती रहती हैं. अगर हम ठीक से सुरक्षित नहीं हैं या बाउंसर से घिरे नहीं हैं, तो लोग हमारे कपड़े फाड़ देते हैं.’ बातचीत में घटना के बारे में आगे बताते हुए, अभिजीत ने बताया कि परफोर्मेंस के दौरान एक फैन ने अप्रत्याशित रूप से उन्हें किस किया था और तब वो एक अजीब स्थिति में फंस गए, क्योंकि उस दौरान महान लता मंगेशकर उन्हें देख रही थीं.
लता मंगेशकर के सामने सिंगर को किस कर रही थीं लड़कियां
उन्होंने बताया, ‘मेरे साथ पहले भी ऐसा हो चुका है. जब मैं इंडस्ट्री में एक न्यूकर था तो साउथ अफ्रीका में एक कॉन्सर्ट के दौरान, तीन-चार लड़कियों ने मेरे गाल पर इतना खतरनाक किस किया कि मैं स्टेज पर जा ही नहीं पा रहा था. और यह सब लता मंगेशकर जी के सामने हुआ था. मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे.’
भट्टाचार्य बोले- उदित नायारण रोमांटिक सिंगर हैं
अभिजीत ने यह भी बताया कि उदित नारायण की पत्नी दीपा गहतराज अक्सर ऐसे इवेंट के दौरान उनके साथ मौजूद रहती हैं. उन्होंने उदित का बचाव करते हुए सुझाव दिया कि उनके कार्यों के पीछे कोई गलत इरादा नहीं था, ‘वो उदित नारायण हैं! लड़कियां उनके पीछे पढ़ी थीं. उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं खींचा. मुझे यकीन है कि जब भी उदित प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी पत्नी को-सिंगर के रूप में उनके साथ होती हैं. उन्हें अपनी सफलता का आनंद लेने दें! वो एक रोमांटिक गायक हैं. वो भी एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैं अनाड़ी हूं. कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो.’
अपनी हरकत पर उदित नारायण की सफाई
इस बीच, उदित नारायण ने अपने कार्यों का बचाव करते हुए ETimes को बताया कि उनके इशारे के पीछे कोई दुर्भावना नहीं थी. उदित नारायण ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वीडियो ‘साजिश भरा’ था. उनका कहना था कि ये बस उनके और उनके फैंस के बीच एक प्यार का तरीका था और इसका कोई बुरा इरादा नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि उनके फैंस उनसे बहुत प्यार करते हैं और वो भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं. उदित ने इस वीडियो को एक गलत तरीके से पेश किए गए प्यार का इजहार बताया. यह कोई घटिया या गुप्त बात नहीं है और यह सार्वजनिक डोमेन में है कि मेरा दिल प्योर है. अगर कुछ लोग प्योर लव में कुछ गंदा देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए खेद है. मैं उनका धन्यवाद भी करना चाहता हूं.’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 03, 2025, 18:09 IST