चंदौली। एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इस सुसाइड की घटना से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना पं.दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सैयदराजा रेलवे स्टेशन की है।
बतादें कि मृतक युवती को पहचान सैयदराजा के छतेम निवासी के रूप हुई है। घटना से पूर्व प्रेमी युगल काफी देर तक स्टेशन पर बैठा रहा। जबकि युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुईं है। बताया जा रहा है कि घटना सियालदह-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से हुआ। घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।