1 of 4
इन गलियों में फिल्म-अविनाश दास
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अमरीक सिंह दीप के उपन्यास पर बनी फिल्म ‘ढाई आखर’ की पिछले साल रिलीज ने साहित्य का हिंदी सिनेमा से नया रिश्ता जोड़ा है। निर्देशक राज कुमार संतोषी भी असगर वजाहत के नाटक ‘जिस लाहौर नहीं देख्या’ पर सनी देओल को लेकर फिल्म ‘लाहौर 1947’ बना रहे हैं और इसी कड़ी में नाम जुड़ा है फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ बनाकर चर्चा में आए फिल्म निर्देशक अविनाश दास का जिन्होंने एक फिल्म बनाई है, ‘इन गलियों में’। अविनाश के मुताबिक इस फिल्म में वसु मालवीय के किरदारों की जिंदगियां हैं।
2 of 4
इन गलियों में की टीम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अविनाश बताते हैं, “हिंदी के एक कवि-कथाकार थे, वसु मालवीय। 31-32 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गये। यह जो फिल्म है, “इन गलियों में”, उन्हीं वसु मालवीय की कहानियों के किरदारों की जिंदगियां हैं। वसु का एक गीत है, जो मुझे बेहद प्रिय है और जो इस फिल्म की प्रेरणा भी है, “कहो अनवर क्या हुआ?”
बताते बताते अविनाश पूरी गीत सुना देते हैं, यह गीत है:
बहुत दिन से नहीं आये घर
कहो अनवर क्या हुआ
वो सिवइयां प्यार से लाना टिफिन में
दस मुलाक़ातें हमारी एक दिन में
और अब चुप्पी तुम्हारी
तोड़ती जाती निरंतर
क्या हुआ
टूटने को बहुत कुछ टूटा, बचा क्या
छा गयी है देश के ऊपर अयोध्या
धर्मग्रंथों से निकलकर
हो गये तलवार अक्षर
क्या हुआ
बहुत दिन से नहीं आये घर
कहो अनवर क्या हुआ?
3 of 4
इन गलियों में की टीम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अविनाश के मुताबिक फिल्म “इन गलियों में”, वसु मालवीय के पुत्र पुनर्वसु की तरफ से अपने पिता को श्रद्धांजलि है। पटकथा पुनर्वसु ने लिखी है, ज्यादातर गीत भी उन्होंने ही लिखे है, गीतों की शुरुआती धुन भी उन्होंने ही तैयार की है। अविनाश कहते हैं, “ये फिल्म मेरी तरफ से हिंदी साहित्य को एक उपहार है। यदुनाथ फिल्म्स ने इसे बनाया, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा और शुक्रगुजार रहूंगा फिल्म के सारे कलाकारों का जिन्होंने मेरी इस मनोभावना में मेरा साथ दिया।
4 of 4
इन गलियों में की टीम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जावेद जाफरी, इश्तियाक खान, सुशांत सिंह, अवंतिका दसानी, विवान शाह, राजीव ध्यानी, हिमांशु वाजपेयी जैसे चर्चित कलाकारों से सजी इस फिल्म की टीम में अरविंद कन्नाबिरन, जबीन मर्चेंट, अमाल मलिक, संजय चौधुरी और अरुण नांबियार भी परदे के पीछे से शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म “इन गलियों में” 28 फरवरी को सिनेमाघरों में में रिलीज होने जा रही है।