रोहित शर्मा
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। स्टैंड इन कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित ने इस मैच के लिए आराम करने का फैसला लिया है और उन्होंने एक उदाहरण साबित किया है। हालांकि, हिटमैन का न खेलना बहुत सारी अटकलों को उजागर करता है। क्या रोहित ने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है? क्या अब वह व्हाइट जर्सी में कभी खेलते नहीं दिखेंगे? यह तो समय ही बताएगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि रोहित ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को अपना फैसला सुना दिया है कि वह अब नहीं टेस्ट में नहीं खेलेंगे। रोहित ने उदाहरण साबित किया है कि टीम किसी खिलाड़ी के ओहदे से ज्यादा बड़ा है।