सभी स्कूल 6 जनवरी तक रहेंगे बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर में ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने एक से लेकर आठवीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी विद्यालयों को तीन दिन तक बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आठवीं तक के विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद रहेंगे। इस आदेश की अवलेहना करने पर विद्यालयों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।