लियोनल मेसी
– फोटो : twitter
विस्तार
लियोनेल मेसी ने ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ सम्मान समारोह से अपनी अनुपस्थिति पर सफाई दी है। उन्होंने अपनी अनुपस्थिति को फुटबॉल में मुश्किल शेड्यूल का हवाला दिया है। ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका की समृद्धि या सुरक्षा, मूल्यों, दुनिया में शांति या अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों में उत्कृष्ट योगदान दिया हो।