{“_id”:”677a91d4f420a0a5550451f8″,”slug”:”inspector-and-two-policemen-suspended-for-colluding-with-land-mafia-in-bareilly-2025-01-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: भूमाफिया से सांठगांठ में इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसएसपी अनुराग आर्य। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में जमीन पर कब्जा करने के मामले में भूमाफिया गिरोह से सांठगांठ के आरोप में बारादारी इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी मानुष पारीक की जांच पर शनिवार रात को की है।
Trending Videos
दरअसल, निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल के खिलाफ बारादरी क्षेत्र के कई लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। आरोप है कि वह गिरोह के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहा है। आरोप ये भी हैं कि इस काम में बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सेटेलाइट चौकी प्रभारी राजीव कुमार शर्मा व बारादरी थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह भी उसकी मदद करते हैं। इसके चलते एसएसपी ने एसपी सिटी से जांच कराई। जांच में तीनों पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए।
यह है मामला
निलंबित चकबंदी लेखपाल, प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर बारादरी थाना क्षेत्र में भूमाफिया गिरोह संचालित कर रहा है। एक ही तरह के मामले संज्ञान में आने पर एसपी सिटी ने प्रारंभिक जांच कराई। आरोप सही पाए जाने पर बारादरी थाने में लेखपाल व उसके गुर्गों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस मामले में बारादरी थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
आकाश पुरम निवासी इलयास ने बताया कि उन्होंने पत्नी के नाम पर वर्ष 2003 में 1742.44 वर्गमीटर जमीन खरीदी थी। निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल, अमित कुमार, अंकित त्रिपाठी और चंदन खां उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों ने नवाबगंज की रेनू से बैनामा कराया है। रेनू ने पैतृक संपत्ति दर्शाकर फर्जी बैनामा किया है, जबकि इलयास की जमीन पर बीडीए से अनुमति है। आरोप है कि कब्जाधारी इलयास की हत्या की फिराक में हैं।