लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देश तथा मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में आज लखनऊ मण्डल के लखनऊ मैलानी प्रखण्ड पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान गाड़ी सं0 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस एवं 55083 मैलानी-डालीगंज सवारी गाड़ी पर 49 बिना टिकट/अनियमित रेल यात्रियों के साथ-साथ शयनयान एवं वातानुकूलित कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे एमएसटी धारक व वर्दीधारी यात्रियों को जॉच अभियान में पकड़ा गया। यात्रियों को रेलवे टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक भी किया गया।
इस जॉच अभियान को सफल बनाने में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/मुख्यालय श्री अरविन्द श्रीवास्तव, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/लखनऊ श्री एस.के.बरूआ, मुख्य चल टिकट निरीक्षक, मुख्यालय श्री एस.पी.सिंह एवं सीटीआई रेड तथा आर.पी.एफ व जीआरपी के बल सदस्यों के साथ रेल कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।