बलिया नगर में बुधवार को एक बार फिर नगर पालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान चित्तू पांडेय रेलवे क्रासिंग से लगायत रोडवेज तिराहा तक ओवर ब्रिज के नीचे अवैध रुप से दुकान संचालित करने वालों तथा ठेला खोमचा लगाने वालों को हटाया गया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। वहीं एक दुकानदार द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के लिए अभियान में शामिल उच्चाधिकारियों का पैर पकड़ लिया गया। जबकि कुछ महिलाओं ने रोजी-रोटी का हवाला देकर कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई। अभियान में प्रशिक्षु एसडीएम, सीओ सिटी गौरव कुमार, तहसीलदार मनोज राय, नपा के ईओ सुभाष कुमार, अनिल कुमार, अभिनव कुमार, भारत भूषण मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और नपा के कर्मचारी मौजूद रहे।