वाराणसी में आज की बड़ी खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के सीमेंट कारोबारी का बेटा संदिग्ध हाल में मंगलवार शाम से लापता है। पिता के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से 30 लाख रुपये की मांग की गई है। सीमेंट कारोबारी सतीश जायसवाल ने बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि अमन उनके कब्जे में है। अमन (25) मंगलवार की शाम 6.30 बजे से लापता है। परिवार के लोगों ने जब उसे कॉल किया तो फोन बंद था। कॉल आने के बाद व्हाट्सएप नंबर पर बात नहीं हो पा रही है। थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि अमन की खोजबीन में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।