Last Updated:
Dhanshree Verma Latest Post: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों बीते कुछ महीनों से छाई हुई हैं, लेकिन दोनों सितारों में से किसी ने इसका सीधे तौर पर खंडन नहीं किया है. धनश्री वर्म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धनश्री वर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
- धनश्री ने पॉटरी क्लास की झलक दिखाई.
- फैंस इसे युजवेंद्र चहल के साथ तलाक से जोड़कर देख रहे हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक की अफवाहों से आहत होकर जब बयान दिया था, तब अपनी पोस्ट में कहीं भी धनश्री का जिक्र नहीं किया था. एक्ट्रेस ने भी अफवाहों के चलते उपजी चर्चाओं पर रिएक्ट किया था, मगर सीधे तौर पर युजवेंद्र संग तलाक की खबरों का खंडन नहीं किया था. नतीजतन, अफवाहों पर विराम नहीं लगा. अब धनश्री ने एक वीडियो शेयर करके एक क्रिप्टिक नोट लिखा है.
धनश्री ने वीडियो में उन एक्टिविटीज के बारे में बताया, जिन्हें करने की सलाह उनके दोस्तों ने उन्हें दी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टिविटीज ने थैरेपी की तरह असर दिखाया. वे कैप्शन में लिखती हैं, ‘अपनी किस्मत को खुद गढ़ें, एक वक्त में एक काम. मेरी पहली पॉटरी क्लास. मैं बहुत खुश हूं कि यह बहुत अच्छा था. एक बार जरूर करें.’ वीडियो में धनश्री कहती नजर आ रही हैं, ‘मैं कुछ अलग, मजेदार एक्टिविटी करना चाहती थी. मैंने कुछ ऐसा ट्राई किया, जो काफी थैरेप्यूटिक था.’ एक्ट्रेस ने पॉटरी ट्रेनिंग की झलक भी दिखाई.