Last Updated:
नई दिल्ली : क्राइम पेट्रोल एक पॉपुलर टीवी शो है जो अपराधों और समाज की सच्चाई को दिखाता है. इसकी सफलता की वजह इसकी गहरी रिसर्च और बिना मेकअप के एक्टर्स की शूटिंग है, जिससे वे असली पुलिस ऑफिसर्स जैसे दिखते हैं. ड…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- क्राइम पेट्रोल में एक्टर्स बिना मेकअप के शूट करते हैं.
- शो की शूटिंग में लगभग एक महीना लगता है.
- घटनाओं की सच्चाई के लिए गहरी रिसर्च की जाती है.
क्राइम पेट्रोल एक बहुत ही पॉपुलर टीवी शो है जो न केवल अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाता है, बल्कि समाज की सच्चाई को भी उजागर करता है. इसका उद्देश्य लोगों को असल जीवन में होने वाली घटनाओं और अपराधों से अवगत कराना है. @news18
इस शो की सफलता का एक बड़ा कारण ये है कि इसमें हर पहलू पर गहरी रिसर्च की जाती है. ये रिसर्च न केवल घटनाओं के होने को सुनिश्चित करती है, बल्कि शो के प्रति लोगों का विश्वास भी मजबूत करती है. @news18
शो के डायरेक्टर दर्शन राज ने एक इंटरव्यू में बड़े पहलू शेयर किए कि शो के एक्टर्स को बिना मेकअप के शूटिंग करने के लिए कहा जाता है. इसका उद्देश्य था कि पुलिस के किरदार में दिखने वाले एक्टर असल में पुलिस ऑफिसर जैसा महसूस हो और ऑडियंस पर रियल असर डाले. @news18
बिना मेकअप के शूटिंग करने से सेट पर भीड़ को ये लग जाता था कि वे असल में पुलिस ऑफिसर के सामने खड़े हैं. ये एक बड़ा कदम था ताकि किरदारों की असलियत और प्रभाव लोगों पर गहरा असर डाल सके. @news18
दर्शन राज ने बताया कि वे अक्सर अखबारों से घटनाओं पर रिसर्च करते हैं और पुलिस की मदद से इन घटनाओं के तथ्यों की जांच करते हैं. ये सुनिश्चित किया जाता है कि शो में दिखाए गए हीरो और विलेन कानूनी रूप से सही हों, ताकि लोगों को पूरी जानकारी मिले.@news18
शो की शूटिंग देश के 22 से ज्यादा राज्यों में की जाती है. कभी-कभी असली लोकेशन पर शूटिंग होती है, लेकिन अगर किसी बस्ती में घटना को फिल्माना होता है, तो मुंबई के सेट पर उसे फिल्माया जाता है. @imdb
दर्शन राज के अनुसार, एक एपिसोड की शूटिंग से लेकर टीवी पर टेलीकास्ट तक लगभग एक महीने का समय लगता है. ये समय निश्चित रूप से शूटिंग के प्रोसेस को जटिल बनाता है.@imdb
दर्शन ने ये भी कहा कि शो में किसी भी अधूरी या गलत घटना पर काम नहीं किया जाता. हर केस की पूरी जांच की जाती है, ताकि शो क्वालिटी बनी रहे और लोगों को सटीक जानकारी मिले. @imdb
शो के डायरेक्टर ने ये स्पष्ट किया कि उनके सेट पर हर घटना की रियलिटी को पूरी तरह से चेक किया जाता है और शो की शूटिंग के दौरान कोई भी तथ्यों से समझौता नहीं किया जाता. इससे ये साबित होता है कि क्राइम पेट्रोल के सभी एपिसोड्स में सच्चाई है. @imdb
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 28, 2025, 10:29 IST