Last Updated:
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था. पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास ने कई …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला हुआ था.
- आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम है.
- पुलिस ने आरोपी का चेहरा पहचान परीक्षण (एफआरटी) कराने की तैयारी की है.
मुंबई. सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम ने इस केस में शानदार काम किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ उनके पास काफी सबूत है. फिंगर प्रिंट को लेकर चल रही अफवाहों पर भी मुंबई पुलिस ने जवाब दिया. मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदम ने कहा, “हमारे पास फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. हम भी रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.” सैफ (54) पर 16 जनवरी को तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में एक हमलावर ने चाकू से छह बार वार किए थे. ऐक्टर की लीलावती अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी. उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
आरोपी से जुड़े एक सवाल पर डीसीपी ने कहा, “आरोपी की पहचान परेड अभी हमें करनी है. अभी तक की जांच में सिर्फ एक ही आरोपी है, किसी और का हाथ नहीं है. आरोपी बांग्लादेशी है.” उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी का चेहरा पहचान परीक्षण (एफआरटी) कराने वाले हैं. सैफ अली खान मामले की जांच करने वाले अधिकारी को क्यों बदला गया? इसके जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा, “जांच अधिकारी को इसलिए बदला गया क्योंकि पहले वाले जांच अधिकारी उस दिन नाइट शिफ्ट मे थे, और जब कोई वारदात होती है तो ड्यूटी ऑफिसर ही जाता है, जांच अधिकारी को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है.”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सैफ पर हमले की जानकारी लीलावती हॉस्पिटल से मिली थी. एक अन्य सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा कि एक जांच टीम कोलकाता में है, जो उनलोगों की तलाश कर रही है, जिसने आरोपी की मदद की थी. इससे पहले, मुंबई पुलिस ने संदेह जताया था कि ऐक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमले की वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. इस मामले में 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
Mumbai,Maharashtra
January 28, 2025, 18:50 IST