Last Updated:
Highest paid musician in india: अब तक आपको लगता होगा कि ए आर रहमान ही देश के सबसे महंगे सिंगर हैं लेकिन अब एक यंग म्यूजिक कंपोजर ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. और वो बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से ताल्लुक र…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रहमान नहीं, अब साउथ का यंग लड़का बना सबसे महंगा म्यूजिशियन
- एक फिल्म के लेता 10 करोड़ रुपए
- कोलावेरी डी से हुआ था हिट
नई दिल्लीः फिल्मों में जितना योगदान लीड स्टार का होता है उतना ही निर्देशक का होता है लेकिन इन दोनों से पहले लोगों का अटेंशन गाने लेते हैं. अगर किसी को फिल्म का गाना पसंद है दर्शक उसे देखने के लिए सिनेमाघरों तक खिंचे चले जाते हैं. वैसे तीन चीजें हैं जो किसी फिल्म को बेहतरीन बनाती हैं, उसके किरदार, उसकी कहानी और उसका बैकग्राउंड स्कोर. किरदार और कैरेक्टर कहानी को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन संगीत ही गहरी भावनाओं को जगाता है और स्थायी यादें बनाता है. हमारे सिनेमा में, संगीत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो अक्सर फिल्म की धड़कन बन जाता है. पिछले कुछ सालों में, कई संगीत उस्तादों ने हमें बेहतरीन साउंडट्रैक दिए हैं, लेकिन एक संगीतकार ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया और बड़ी ऊंचाइयाँ हासिल कीं हैं और वो साउथ सिनेमा से आते हैं.
आपको बता दें कि जिसके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं वो अब पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके हैं. और उनका नाम है अनिरुद्ध रविचंदर. देश में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले संगीतकार बनने की अनिरुद्ध रविचंदर की यात्रा एक वायरल सनसनी से शुरू हुई थी. 2012 में उनका पहला ट्रैक ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ था जो तमिल फिल्म 3 में दिखाया गया था. ये गाना तुरंत हिट हो गया, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिए और YouTube पर 450 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था. इस ट्रैक ने न केवल उनकी प्रतिभा को दिखाया बल्कि उन्हें वैश्विक दर्शकों से भी परिचित कराया. इस सफलता के बाद, अनिरुद्ध रविचंदर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया, जिसमें विजय, सामंथा रूथ प्रभु, रजनीकांत और यहां तक कि शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम किया.