Last Updated:
अमिताभ बच्चन और मनोज कुमार साल 1974 में एक ऐसी फिल्म में नजर आए थे, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था की हकीकत को बयां किया गया था. इस फिल्म में मनोज कुमार ने जहां अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया था, वहीं अमि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ 1974 में रिलीज हुई थी.
- अमिताभ बच्चन और मनोज कुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
- फिल्म ने भारतीय अर्थव्यवस्था की हकीकत को बयां किया.
नई दिल्ली. साल 1974 में आई फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था की पोल खोलने वाली इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आज 2025 का बजट आने के मौके पर इस फिल्म को देखकर आप भी यकीनन अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे.
अक्सर कहा जाता है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं. कई फिल्में जिंदगी की हकीकत को भी बयां करती हैं. ऐसी फिल्म थी मनोज कुमार की रोटी कपड़ा और मकान. आज बजट सामने आने के बाद हम आपको इस फिल्म की कहानी से रूबरू करा रहे हैं जो भारतीय अर्थव्यवस्था की हकीकत बयां कर चुकी है. इस फिल्म के रिलीज को भले ही 51 साल हो गए हैं लेकिन इसकी कहानी आज भी समसामायिक लगती है. साल 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था.
अर्थव्यवस्था की कहानी ने जीता था लोगों का दिल
इंसान की जिंदकी की 3 मूलभूत जरूरते होती हैं रोटी, कपड़ा और मकना. भारतीय अर्थव्यवस्था की कहानी बयां करने वाली इस फिल्म का क्रेज आज 51 साल बाद भी कम नहीं हुआ है. डायरेक्टर मनोज कुमार की फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ 1974 की यादगार फिल्मों में से एक है. मेंफिल्म में अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार और शशि कपूर के साथ जीनत अमान भी अहम भूमिका में नजर आई थीं.
फिल्म की कहानी बनी थी हिट की गारंटी
फिल्म का पहला सीन ही लोगों का दिल जीत लेता है. इस सीन को अमिताभ बच्चन ने खुद किया था. मनोज कुमार फिल्म में मिडिल क्लास परिवार के लड़के के किरदार में नजर आए थे, जो इंजीनियर बनने का सपना देखता है लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार के लड़कों को ख्वाब देखने के लिए कई कुर्बानी देनी पड़ती है. इस सपने से पहले ही उसके पिता की नौकरी चली जाती है, घर की जिम्मेदारी उस पर आ जाती है, फिल्म में अर्थव्यवस्था की कहानी देख लोगों की आंखें भर आई थी. आज 51 साल बाद भी फिल्म की कहानी लोगों को रूला देती है.
बता दें कि ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जब रिलीज हुई तो फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का बहुत फायदा मिला था. एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म समाज को हकीकत का आईना भी दिखाती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट हुई थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 01, 2025, 18:29 IST