05
शम्मी कपूर ने आगे कहा था, ‘चूंकि उस समय मैं कुछ भी नहीं था, इसलिए किसी ने भी मधु के साथ मेरा नाम जोड़ने की जहमत नहीं उठाई, मुझे मानना होगा कि यह जानने के बावजूद कि मधु पहले से ही प्यार में थीं, मैं उनके प्यार में पड़ने से खुद को नहीं रोक सका.’ (फोटो साभार: Instagram@shammikapooryahoo)