Last Updated:
Shamita Shetty Birthday: शमिता शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से की थी. फिल्म में शमिता भी अहम भूमिका में नजर आई थीं. लेकिन इस फिल्म सफलता के बाद भी शमिता के करियर क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शमिता शेट्टी ने 2000 में ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू किया.
- 46 की उम्र में भी शमिता शेट्टी सिंगल हैं.
- शमिता शेट्टी फिटनेस और लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
नई दिल्ली. शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी आज अपना 46वां बर्थडे बना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2001 में फिल्म ‘मोहब्बतें’से डेब्यू किया था. इस फिल्म की सफलता ने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया था. फिल्म के लिए शमिता को आईफा बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन इसके बाद भी उनका करियर आज उस मुकाम पर नहीं है, जहां होना चाहिए था.
ब्लॉकबस्टर के बाद ऐसा नहीं कि शमिता को इंडस्ट्री में काम नहीं मिला. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इन फिल्मों में अपने काम से खूब फेम भी पाया. बावजूद इसके ये इंडस्ट्री में अपना सिक्का नहीं जमा पाई. शमिता बिग बॉस में भी नजर आई थीं.
ब्लॉकबस्टर फिल्म से किया डेब्यू
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत की थी.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म में शमिता के काम को भी काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें ज्यादातर हिट फिल्में नहीं मिली.
फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं
शमिता शेट्टी ने आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और खूबसूरत लुक्स को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं. एक्ट्रेस आज यानी 2 फरवरी को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. शमिता शेट्टी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म से किया था. वह अपने अफेयर को लेकर भी अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं.
बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद वह फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ में एक आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं. उनका ये गाना भी खूब सुपरहिट रहा था. इसके अलावा इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जहर’ में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इन फिल्मों के बाद एक्ट्रेस का करियर डगमगाने लगा. अपने करियर में आज 25 साल बाद भी लीड रोल के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. शमिता आज 46 की उम्र में भी सिंगल हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 02, 2025, 06:31 IST