{“_id”:”679fa6295188f06c640953cc”,”slug”:”bhopal-crime-payal-modi-s-family-will-go-to-court-for-justice-payal-s-video-goes-viral-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: न्याय के लिए अदालत जाएगा पायल मोदी का परिवार,वीडियो जारी कर पासवान से जुड़े लोगों पर लगाए आरोप दोहराए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ईडी रेड के बाद अस्पताल में भर्ती कंपनी की मालकिन पायल मोदी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयश्री गायत्री फूड कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी के बयान के बाद भी चूनाभट्टी पुलिस ने पहले से चल रही जांच का हवाला देते हुए कोई कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान अस्पताल में भर्ती पायल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने पुराने आरोपों को दोहराया है। अब पायल और उनका परिवार न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जयश्री गायत्री फूड कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी के ठिकानों पर बीते बुधवार को ईडी ने कार्रवाई की थी। उसके अगले दिन पायल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से मिली पीएमएलसी के बाद शनिवार को चूनाभट्टी पुलिस ने पायल के बयान दर्ज किए थे। हालांकि पुलिस ने पूर्व से ईओडब्ल्यू और ईडी द्वारा की जा रही जांच का हवाला देते हुए बयानों को सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया था। पुलिस का तर्क था कि पहले से ही कंपनी के खिलाफ एजेंसियां जांच कर रही हैं, ऐसे में अलग से जांच करने की जरूरत नहीं है।
वीडियो में पायल ने आरोप दोहराए
जहर खाने के बाद पायल के हाथ से लिखा हुआ एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए थे। रविवार को पायल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पत्र में लिखे आरोपों को दोहराया है। पायल का कहना है कि वर्ष 2021 में उनके यहां चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। उस वक्त भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उसके बाद से ही उनको प्रताड़ित किया जाने लगा था। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद 40 दिनों तक उनकी फैक्टरी भी बंद करवाई गई थी। परिजनों ने बताया कि बयान के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को पुलिस ने उनका आवेदन लेने से भी इंकार कर दिया, इसलिए अब न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।