Last Updated:
प्रियंका चोपड़ा के सगे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा दूल्हे बनने जा रहे हैं. वह जल्द ही मंगेतर नीलम उपाध्याय संग ब्याह रचाएंगे. तो चलिए इस बीच आपको बताते हैं कि प्रियंका चोपड़ा कितनी रईस हैं और उनके भाई क्या कुछ करते है…और पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारत आ चुकी हैं. इस बार किसी प्रोजेक्ट या फिर कमिटमेंट्स की वजह से नहीं बल्कि भाई की शादी के लिए आई हैं. जी हां, प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी है. वह एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है और अब दोनों पूरे रीति-रिवाज के साथ ब्याह करने जा रहे हैं. तो चलिए इस बीच बताते हैं आखिर दुनियाभर में फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ क्या करते हैं. उनके पास कितनी धन दौलत है.
सिद्धार्थ, प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई हैं और अभी 36 साल के हैं. उनकी मां मधु चोपड़ा डॉक्टर हैं और पिता डॉ अशोक चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं हैं. कैंसर के चलते 2013 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज भी प्रियंका पिता को खूब मिस करती हैं. उनकी दी हुई अंगूठी को कभी खुद से अलग नहीं करती हैं.
कौन हैं सिद्धार्थ चोपड़ा
सिद्धार्थ चोपड़ा परिवार के छोटे और लाडले बच्चे हैं. वह भी फैमिली में काफी टेलेंटिड हैं और कई तरह से बिजनेस करते हैं. DNA के मुताबिक, वैसे तो वह प्रोफेशनल शेफ भी हैं जिन्होंने कलिनरि (पाक कला) से जुड़ा कोर्स भी किया हुआ है. उन्होंने स्विट्जरलैंड के लेस रोसेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से ये पढ़ाई की है.
खोला था खुद का रेस्टोरेंट
प्रियंका चोपड़ा के भाई ने खुद का रेस्टोरेंट भी खोला था. साल 2014 की बात है जब उन्होंने अपने रेस्टोरेंट की नींव रखी थी और इसका नाम रखा था द मगशॉट. लेकिन साल 2019 तक ही ये रेस्टोरेंट चला और फिर बंद हो गया.
प्रियंका चोपड़ा के बिजनेस में भी बटांते हैं हाथ
प्रियंका चोपड़ा का खुद का प्रोडक्शन हाउस है पर्पल पेबल पिक्चर्स. इसमें सिद्धार्थ भी काम करते हैं और बड़ी भूमिका निभाते हैं. इस प्रोडक्शन हाउस में नेशनल विनिंग फिल्म वेंटिलटर, पानी, द स्काई इज पिंक, टू किल ए टाइगर और अनुजा जैसी फिल्में भी बनी है. अनुजा फिल्म ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट भी हुई.
शेफ और प्रोडक्शन हाउस तक ही नहीं, साल 2023 में सिद्धार्थ ने ‘चोपड़ा फार्म’ की भी शुरुआत की थी. जो फ्रेश, ऑरगैनिक और सीजनल फूड प्रोवाइड करवाती है. इस तरह सिद्धार्थ चोपड़ा भी करोड़ों के बिजनेस से जुड़े हुए हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ की बात करें तो cnbctv18 के मुताबिक, वह 80 मिलियन डॉलर (69,66,72,800 रुपये) की मालकिन हैं.
New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 19:46 IST