बीना/सोनभद्र। खड़िया के कोटा बस्ती से दर्जनों गांवों को बिजली आपूर्ति न होने से लोग परेशान रहे। केबल बॉक्स जलना कारण बताया जा रहा है। देर रात आपूर्ति होने की संभावना है।
बतादें कि खड़िया के कोटा बस्ती से बिजली आपूर्ति मंगलवार को दिनभर बाधित रही। बिजली कर्मी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व कृष्णशीला प्रबंधक कार्यालय के समीप 33 केवी अंडर ग्राउंड केबल का कार्य किया गया था। सोमवार रात लगभग 1:20 बजे केबल बॉक्स जल जाने से बिजली बाधित रही जिसका तेजी से कार्य किया जा रहा है रात लगभग आठ बजे तक विजली आपूर्ति होने की संभावना है। बिजली बाधित होने से एनसीएल को पानी सप्लाई के साथ लोग अन्य आवश्यक कार्य के लिए परेशान रहे। इसी स्थान पर कुछ माह पूर्व बिजली कर्मी कार्य करने के दौरान करेंट के चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गया था जिसमे इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि अधिकारियो द्वारा आज भी सख़्ती नहीं बर्ती जा रही है और बीना सेफ्टी बेल्ट एवं अन्य सेफ्टी टूल्स के बीना हीं कार्य कराया जा रहा है।